'इच्छाधारी' के बाद निर्माता
दीपक शाह की अगली फिल्म में भी यश कुमार
BHOJPURI FILM - 'इच्छाधारी' |
अपने जबरजस्त एक्शन और बेहतरीन अभिनय की बदौलत दर्शको के दिलो में राज करने वाले
अभिनेता यश कुमार की हाल ही में फिल्म 'इच्छाधारी 'ने लोगो का खूब मनोरंजन किया
.इस फिल्म में यश की भूमिका को दर्शको ने बेहद पसंद किया है .तन्वी मल्टीमीडिया
द्वारा निर्माण की गई फिल्म 'इच्छाधारी' की सफलता के बाद बहुत जल्द निर्माता दीपक
शाह अपनी दूसरी फिल्म को लेकर आ रहे है जिसके लिए निर्माता दीपक शाह ने फिर से यश
कुमार को अपनी आगमी फिल्म के लिए अनुबंधित किया है.
इसे भी पढ़ें –
तन्वी मल्टीमीडिया द्वारा निर्माण किये जानेवाली इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल
करने जा रहे है .अभिनेता यश कुमार और निर्देशक पराग पाटिल इस फिल्म से पहले फिल्म
'रंगदारी टैक्स' में एक साथ काम कर चुके है और अब एक साथ फिर फिल्मे करने जा रहे
है जिसकी शूटिंग बहुत जल्द की जाएगी. यश ने हाल ही में फिल्म 'मोहब्बत जिंदाबाद'
की शूटिंग पूरी की है जिसका निर्देशन रवि कश्यप ने किया है साथ ही कई अन्य फिल्मे
है यश की जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाने वाली है.
इसे भी पढ़ें –
No comments:
Post a Comment