Monday, 29 August 2016

bollywood news - FILM वन वे का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन

FILM  वन वे का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन

वन वे का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन

एस राज सना फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म वन वे zका मुहूर्त पिछले दिनों मुम्बई में बड़ी धूम धाम से और फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया.इस फिल्म का निर्माण अरफिन कुरैशी कर रहे है वही फिल्म का निर्देशन आर.शैख करने जा रहे है.फिल्म के सह निर्माता रितेश मिश्रा और राजू जैसवाल है.फिल्म में आज के युवा किस तरह रफ्तार के साथ अपनी जिन्दगी को जीते है और आगे बढ़ते है यह फिल्म में दर्शाया जाएगा.फिल्म की कहानी काफी अलग और अनोखी है जो युवाओ को बेहद पसंद आएगी.
फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत अनुज तिवारी द्वारा दिया गया जा रहा है.फिल्म के कलाकारों में राज शैख ,नितिन चैधरी,अरुण चैधरी,अंशु देव,आनंद मिश्रा,कबीर सिंह,राज यादव,रवि बिशुनपुरी सामिल है.फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

No comments:

Post a Comment