आगरा में की जाएगी 'लव द टारगेट' की शूटिंग
राज मूवीज़ एंटरटेनमेंट के
बैनर तले बनने
जा रही फ़िल्म
'लव द टारगेट'
की शूटिंग 15 सितम्बर से
आगरा के सुन्दर
लोकेशन पर शूट
की जाएगी.लव
स्टोरी और एक्शन
के मिक्सचर पर
बनने जा रही
इस फ़िल्म का
निर्माण आर्यन राज,दीपानकर विश्वास कर
रहे है.और
फ़िल्म का निर्देशन करेंगे
आर्यन राज.
इस फ़िल्म में
कलाकारों की बात करे
तो उमेश राज,अमन हाश्मी,पायल
मिनत जैसे कलाकार
नजर आएँगे.यह
फ़िल्म आज के
युवाओ की पसंद
को ध्यान में
रखकर बनायीं जा
रही है जिसे
दर्शक बेहद पसंद
करेंगे.लव स्टोरी
पर बनने जा
रही इस फ़िल्म
के गाने भी
काफी लोकप्रिय है
जिसमे संगीत शेखर
शर्मा द्वारा दिया
गया है.फ़िल्म
के गाने की
रिकॉर्डिंग भी शुरू कर
दी गई है
और फ़िल्म में
जाने माने और
सुरीले गायक अपनी
आवाज़ देने जा
रहे है और
कोरियोग्राफर देवेन पोदार और
अमित कुमार जिमी
द्वारा किया जायेगा
! फिल्म के प्रचारक संजय
भूषण पटियाला है
!
No comments:
Post a Comment