Saturday, 1 October 2016

Hindi Film - 'रिसोर्ट'



निशार खान की फ़िल्म 'रिसोर्ट' की शूटिंग शुरू

Hindi Film - 'रिसोर्ट' 'शिवरक्षक' 'सावरिया मोहे रंग दे' ,'सपेरा' और 'किश्मतवाला' अपोजिट रानी चट्टर्जी भोजपुरी फ़िल्मो शूटिंग मालेगांव और इगतपुरी

कई बेहतरिन फ़िल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाले अभिनेता निशार खान इन दिनों अपनी हिंदी फ़िल्म 'रिसोर्ट' की शूटिंग मालेगांव और इगतपुरी में कर रहे है. इस फ़िल्म की शूटिंग मालेगांव और इगतपुरी के जंगलो में की जा रही है जो कहानी की डिमांड पर फिल्माया जा रहा है. इस फ़िल्म में निशार के अपोजिट तृप्ति राजपूत है. निशार और तृप्ति की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है. इस फ़िल्म का निर्देशन इमरान खान कर रहे है. यह फ़िल्म लोगो को काफी आकर्षित करेगी क्योंकि फ़िल्म में दर्शको के मनोरंजन का हर प्रकार का का मसाला है.
इसे भी पढ़ें –





इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे निशार खान ने कई भोजपुरी फ़िल्मो में अभिनय किया है हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'शिवरक्षक' में निशार खान ने अपनी धमाकेदार अभिनय से काफी वाह वाहिया बटोरी है, इस फ़िल्म में निशार के अपोजिट रानी चट्टर्जी थी और दोनों की जोड़ी को फ़िल्म में दर्शको ने बहुत पसंद किया. 'शिवरक्षक' के साथ फ़िल्म 'सावरिया मोहे रंग दे' ,'सपेरा' और 'किश्मतवाला' यह फिल्में निशार की प्रदर्शित हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें –
bollywood film - Sallu ki shadi 

No comments:

Post a Comment