सामाजिक संस्था 'अदम्य' द्वारा बहुमुखी प्रतिभाशाली
दिलीपभाई पटेल सम्मानित
![]() |
| Amitabh Bacchan ke sath |
मुम्बई।सामाजिक
संस्था 'अदम्य'
द्वारा एक
कार्यक्रम का आयोजन १० सितम्बर २०१६ को हनुमान नगर,
कांदिवली
(वेस्ट), मुम्बई में किया गया था। इस कार्यक्रम
में बहुमुखी प्रतिभाशाली दिलीपभाई पटेल को सामाजिक,राजनीतिक और मनोरंजन के झेत्र में किये
गये सराहनीय कार्यों के लिए संस्था के अध्यक्ष दिनेश वर्मा और संस्था के वसई-
विरार महिला सेल की अध्यक्षा रीना गुप्ता द्वारा ट्रॉफी और सम्मानपत्र देकर
सम्मानित किया गया।
बहुमुखी प्रतिभाशाली दिलीपभाई पटेल पिछले तीस वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में जुड़े
हुए है।उन्होंने अपने बैनर 'ज्योति मूवी टोन' के तहत फिल्म 'एक के बाद एक' निर्माण झेत्र में कदम रक्खा था और बतौर एक्सिकेटिव निर्माता धारावाहिक 'बड़े मियाँ -छोटे मियां' का निर्माण किया था और अभी तैयार हो रही
हिंदी फीचर फिल्म 'लाइफ इन मुम्बई'से बतौर एक्सिकेटिव निर्माता जुड़े है। ये अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन है,खासकरके उनके समय पर कार्यक्रम और सेट पर पहुँचने के कारण। इसके अलावा सरदार
वल्लभभाई पटेल पार्टी के गुजरात राज्य मीडिया चीफ है,हिन्द सागर अखबार के चीफ यूनियन संपादक है और काफी समाजसेवा करते रहते है।इस
अवसर पर दिलीपभाई पटेल ने संस्था के अध्यक्ष दिनेश वर्मा को और उनकी संस्था को
धन्यवाद दिया। Sanjay
Sharma Raj (P.R.O.)


No comments:
Post a Comment