Sunday, 18 September 2016

अर्पिता माली के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सुदीप पांडेय



कई  हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री अर्पिता माली ने अपना बर्थडे बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया.अर्पिता के  बर्थडे के मौके पर कई जानी-मानी फ़िल्मी हस्तियों ने आकर अर्पिता का बर्थडे सेलिब्रेट किया और अर्पिता को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये दी.इस मौके पर एक्टर सुदीप पांडेय भी अर्पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुचे और अर्पिता को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये दी.

    अर्पिता के जन्मदिन के मौके पर सुदीप पांडेय ,प्रदीप सिंह,डॉ.अमित यादव,हैप्पी राय,काया शर्मा ,केन्या पांचाल ,ग्लोरी मोहन्ता ,अरविन्द आनंद ,अल्का झा औरजितेंद्र झा  शामिल हुए और सभी ने अर्पिता का बर्थडे बड़े धूम-धाम से डीजे पर डांस कर के सेलिब्रेट किया .

    अर्पिता माली की फिल्म 'ये कैसा पेशा' बहुत जल्द प्रदर्शित की जाने वाली है जिसमे अर्पिता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और इस फिल्म में अर्पिता देवी के किरदार में है .

No comments:

Post a Comment