Friday, 7 October 2016

'बैरी भईल सजनवा हमार' का म्यूजिक लांच



'बैरी भईल सजनवा हमार' का म्यूजिक लांच 13 अकटूबर को मुम्बई में 

'बैरी भईल सजनवा हमार' का म्यूजिक लांच
''बैरी भईल सजनवा हमार'
    कपीश्वर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ''बैरी भईल सजनवा हमार' दर्शको के मनोरंजन के लिए बनकर तैयार है .जाने-माने लेखक और निर्देशक दिलीप गुलाटी द्वारा इस फिल्म का लेखन  और निर्देशन किया गया है .फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है और फिल्म को बहुत जल्द प्रदर्शित किया जाएगा .इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिसमे संगीत डी.सुशान्त द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है अशोक निराला ने.इस फिल्म का म्यूजिक लांच 13 अकटूबर को मुम्बई में बड़े ही धूम-धाम से किया जाएगा, जिसकी तैयारियां इन दिनों की जा रही है.

इसे भी पढ़ें –
hindi and Gujarati film Khallas




   निर्माता महेन्द्र सुरेका द्वारा निर्माण की गयी इस फिल्म में गुंजन पंत और अविनाश शाही की जोड़ी एक साथ दर्शको का मनोरंजन करेगी .फिल्म में गुंजन एक गांव की भोली -भाली लड़की की भूमिका में नजर आएगी और पुरे फिल्म में गुंजन किस तरह अपनी सभी परेशनियो से संघर्ष कर अपनी जीत हासिल करती है यह फिल्म में दर्शको के लिए एक मेसेज साबित होगा .इस फिल्म में गुंजन और अविनाश के साथ बाकि कलाकारो में भोजपुरी और हिंदी फिल्मो के कई बहुचर्चित चेहरे नजर आएँगे जिनमे इरफ़ान खान, सपना, लक्ष्मि, जयश्री टी, महेश राज ,रमेश गोयल, कमल मालिक, प्रणव वत्सा, सविता सिंह शामिल है.

इसे भी पढ़ें –

No comments:

Post a Comment