Friday, 7 October 2016

Bhojpuri Film - सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'धर्म के सौदागर'



सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'धर्म के सौदागर' 21 अकटूबर से सिनेमाघरो में

Bhojpuri Film - सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'धर्म के सौदागर'

    फनमाल प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म 'धर्म के सौदागर' 21 अकटूबर को प्रदर्शित होने जा रही है. सुपरस्टार रवि किशन और शुभी शर्मा की जोड़ी इस फिल्म में एक साथ नजर आएगी . निर्माता एम.एल.सेठी और डायरेक्टर सनोज मिश्र की इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज़ किया गया जिसे दर्शको द्वारा काफी अच्छा  रेस्पांस मिल रहा है .इस  फिल्म में सभी गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मधुकर आनंद द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है अरविन्द तिवारी,और आर.आर.पांडेय ने, फिल्म में कुल 8 गाने है.

इसे भी पढ़ें –


    इस फिल्म रवि किशन के साथ राकेश मिश्रा, शुभी शर्मा,तनुश्री चटर्जी,परी पांडे,नवीन शर्मा,एम.एल सेठी,सहित ने कई जाने-माने फ़िल्मी चेहरे इस फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएँगे.

     प्यार का कोई धर्म नहीं होता और न ही कोई जाती होती है ,प्यार देश नहीं देखता ,अपने प्यार के लिए हर सितम पार करने को तैयार  रहता है  है,इसी भावना को इस फिल्म में बड़े सुन्दर अंदाज में दर्शाया गया है.इस फिल्म में  गायक से नायक बने राकेश मिश्र और तनुश्री का भी काफी  अहम् किरदार है जिसे दर्शक  जरूर पसंद करेंगे.

इसे भी पढ़ें –


  निर्माता- एम. एल. सेठी ,निर्देशक-सनोज मिश्र ,लेखक-अरविन्द तिवारी, संगीत-मधुकर आनंद ,डी.ओ.पी-नीतू इक़बाल सिंह,कार्यकारी निर्माता-जीतू सिंह,कोरियोग्राफर-मायके श्रीवास्तव ,मीडिया पार्टनर-महुआ प्लस,न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया,ब्रांड पार्टनर-इमामी नवरत्न ऑइल, म्यूजिक-एस.आर.के, पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला.

इसे भी पढ़ें –


मुख्य कलाकार -रवि  किशन, राकेश  मिश्र, तनुश्री, शुभी  शर्मा, एम .एल . सेठी, सनोज  मिश्र, संजू  सोलंकी, नवीन  शर्मा, रिषीराज  त्रिपाठी, नरेंद्र  सक्सेना, टी. एस. परमार, योगेश  त्रिपाठी,  राहत  शेख, अनुज  मिश्रा, परी  पांडेय, सत्या शुक्ला, रागिनी  यादव, अनिल  अंजूनिल, ललित  भंडारी.

No comments:

Post a Comment