Friday, 9 September 2016

Bollywood Style Online News Shree Rajput AD film me



मॉडल श्री राजपूत ने अरबाज़ खान के साथ किया पारस पान मसाला का एड




जीन्स ,साड़ी ,इयरिंग ,ब्राइडल ज्वेलरी और नाईट सूट -श्री राजपूत की फोटो सभी स्टोर में पोस्टर में होर्डिंग में देखेगी। पिछले दो साल में श्री ने लगभग ३०० से ज़्यादा एड शूट किया है। श्री ने अपनी एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग कर्म कला मंच थिएटर ग्रुप से सीखा है। शूट के दौरान किसी ने श्री से पूछा की आप फिल्म या सीरियल क्यों नहीं करते -वहां आपके लिए बहुत स्कोप है। श्री ने कहा -अगर मौका मिला तो ज़रूर करुँगी। और कुछ ही महीनो में अरबाज़ खान के साथ पारस पान मसाला का एड शूट करने का मौका मिला। बाद में वत्सल सेठ के साथ सीरियल रिश्तों का सौदागर -बाज़ीगर भी किया। अभी दो फिल्मों की शूटिंग की है जो जल्द रिलीज़ होगी। 

छायाकार - रमाकांत मुंडे

No comments:

Post a Comment