bollywood news 'ब्रहमांड नायक साई बाबा ' का म्यूजिक लांच |
फ़िल्म के म्यूजिक लांच के मौके पर कई जानी मानी हस्तिया उपस्तिथ थे जिनमे अनिल काबरा, रजा मुराद,अली खान,उदित नारायण,गजेन्द्र चौहान,पंकज बेरी,बीरबल, सहित अन्य कई जाने माने लोग उपस्तिथ थे जिन्होने फ़िल्म का म्यूजिक लांच अपने हाथो से किया और फ़िल्म को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.म्यूजिक लांच के मौके पर आये अनिल काबरा ने बताया की'' मुझे बहुत ख़ुशी है की साई बाबा पर यह फिल्म बनी है क्योंकि मैं साई बाबा का बहुत बड़ा भक्त हूँ और इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्त्साहित भी हूँ .इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे है जो मुझे भी पसंद है और दर्शको को भी बहुत पसंद आएँगे'' .
फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे सुरेश वाडकर , उदित नारायण , कुणाल गांजावाला , कमल खान , जावेद अली और वैशाली सावंत जैसे सुरीले गायको ने गाने गाये है जिनमे संगीत राम लक्ष्मन ,सुशांत ,शंकर और संजय राज द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है सत्य प्रकाश दुबे द्वारा दिए गए है जिसे दर्शक बहुत पसन्द करेंगे . साई बाबा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में मिलिंद गुणाजी , अनंग देसाई , गजेंद्र चौहान , आशालता , अनिल धवन , अदि ईरानी , किरण कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .
No comments:
Post a Comment