Monday, 5 September 2016

Miss jammu Anara Gupta ने इस साल अपना जन्मदिन


Miss jammu Anara Gupta

काफी समय से भोजपुरी फिल्मो से दूर रहने के बाद फिल्म 'मिलन संजोग' से वापसी कर रही अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने इस साल अपना जन्मदिन अपनी फिल्म के सेट पर मनाया .हर साल 29 अगस्त को अपना जन्मदिन काफी धूम धाम से अपने परिवार ,दोस्तों और फ़िल्मी हस्तियों के बिच मनाने वाली अनारा ने इस साल काफी साधारण तरीके से अपना जन्मदिन अपनी फिल्म 'मिलन संजोग ' के सेट पर फिल्म से जुड़े कास्ट और क्रू मेम्बर्स के साथ मिलकर मनाया .
   हमेशा अपने काम को प्राथमिकता देने वाली अनारा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिलन संजोग ' की शूटिंग गुजरात के राजपिपला में कर रही है .शुभम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एंड श्री ओमकार आर्ट्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म  के निर्माता विश्वनाथ पाटिल ,वर्षा प्रकाश गायकार है और फ़िल्म का लेखन और निर्देशन कर रहे है सभा वर्मा.हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग करते समय अनारा घायल हो गई थी लेकिन अब ठीक होने के बाद अनारा फिर से शूटिंग पर लौट आयी है .

No comments:

Post a Comment