Monday, 5 September 2016

Bhojpuri Film priyanka pandit की फिल्म 'दीवाने ' का ट्रेलर रिलीज़




Bhojpuri Film priyanka
खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका पंडित की आनेवाली फिल्म 'दीवाने ' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है .इस फिल्म में प्रियंका गांव की एक भोली भाली लड़की की भूमिका में नजर रही है जिसे ट्रेलर में देखा जा सकता है .इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट प्रदीप पांडेय चिंटू नजर आएँगे .प्रियंका और चिंटू की जोड़ी दर्शको को हमेशा पसंद आती है और इस फिल्म में भी दोनों की केमेस्ट्री दर्शको को काफी लुभाएगी .इस दिलम का लेखन और निर्देशन फ़िरोज़ खान ने किया है .  प्रियंका की हाल ही में फिल्म 'इच्छाधारी ' मुम्बई में प्रदर्शित की गई जिसे  दर्शको ने काफी  पसंद किया.प्रियंका इन दिनों फिल्म 'तोहरे में बसेला प्राण ' की शूटिंग कर रही है जिसमे प्रियंका के अपोजिट रितेश पांडेय नजर आएँगे .प्रियंका और रितेश की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी .

No comments:

Post a Comment