Bhojpuri Film- Rani chaterji Aur Pawan singh |
भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार अभिनेत्री रानी
चटर्जी और एक्टर
पवन सिंह यह
दोनों ही एक्टरों की
सभी फिल्मे दर्शको
को बेहद पसंद
आती है .यह
दोनों ही कलाकार
अपनी अपनी फिल्मो
के माध्यम से
दर्शको का भरपूर
मनोरंजन करते है .यह
दोनों कलाकारों के
चाहनेवालो के लिए एक
बड़ी खुशखबरी हम
बताने जा रहे
है की यह
दोनों कलाकार 5 साल
के लंबे इंतजार
के बाद एक
साथ फिल्म में
काम करने जा
रहे है .'तोहरे
नईखे कवनो जोड़',जब केहू दिल
में समाजाला ' ,भगजोगनी ' जैसी
सुपरहिट फिल्मो में एक
साथ नजर आ
चुकी यह जोड़ी
अब फिर से
बड़े परदे पर
धमाल मचाने के
लिए तैयार है.ज्ञात सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार
रानी चटर्जी और
पवन सिंह की
आनेवाली फिल्म की घोषणा
बहुत जल्द की
जाएगी .यह दोनों
कलाकारों को एक साथ
देखने का इंतजार
कर रहे दर्शको
के लिए यह
एक बहुत बड़ी
ख़ुशी की बात
है .दर्शको ने
इन दोनों की
जोड़ी को उनकी
पहली की फिल्मो
में काफी पसंद
किया है और
अब यह जोड़ी
एक बार फिर
बड़े परदे पर
तहलका मचाएगी.
No comments:
Post a Comment