Sakib Khan |
कुछ समय पहले
बॉलीवुड में आमिर खान
द्वारा अभिनीत फिल्म
पी.के ने
दर्शको के बिच
काफी धमाल मचाया
था .इस फिल्म
में आमिर खान
द्वारा निभाए एक
सीन ने काफी
तहलका मचाया था
और वह सीन
था जब आमिर
खान पुरे न्यूड
होकर रेडियो लेकर
खड़े रहते है
यह सीन फिल्म
में काफी चर्चा
में रहा था
.बॉलीवुड के बाद अब
भोजपुरी में पहली बार
इस तरह का
सीन दर्शको को
देखने मिलने वाला
है फिल्म 'प्रेम
के दुश्मन में
' .'प्रेम
के दुश्मन ' इस
फिल्म में अभिनेता साकिब
खान अब पी.के अंदाज में
दर्शको के बिच
आने वाले है
.के.जी एन
एंटरटेनमेंट के बैनर तले
बनी फिल्म 'प्रेम
के दुश्मन ' में
राम यादव मुख्य
भूमिका में है
जो छत्तीसगढ़ के
जाने माने अभिनेता है
और भोजपुरी में
अपनी इस फिल्म
से काफी धमाल
मचाने वाले है
.इस फिल्म में
बंगाली अभिनेत्री रुपोमिता राम
यादव के अपोजिट
नजर आएंगी . इस
फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद नादिर
व मोहम्मद जावेद
है जबकि फिल्म का
निर्देशन किया है ए के
मोदक ने.
फ़िल्म के अन्य
प्रमुख कलाकारों में
माया यादव , विनय
अम्बष्ठ , समर्थ चतुर्वेदी , संजय
वर्मा , सीमा सिंह
, साकिब खान , सोनिया
शर्मा , नीता, जयप्रकाश गुप्ता
, मोहम्मद अशरफ , मोहम्मद सेराज
आदि शामिल हैं
। एक्शन, इमोशन
, रोमांस और कर्णप्रिय संगीत
से सजी इस
फ़िल्म के संगीतकार हैं
गोपाल पांडे जबकि
गीतकार हैं संजय
पांडे तथा मो.
नादिर व मो.
जावेद .फ़िल्म की
शूटिंग बिहार झारखण्ड व
कोल्कता के खूबसूरत लोकेशन
पर की गयी
है और फ़िल्म
जल्द ही सिनेमा
घरो में होंगी
।
No comments:
Post a Comment