|
नयी सोच है नयी उमंग-रीडिस्कवरिंग इंडिया |
बी. प्रयोग इंफोटेन्मेंट द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के जज़्बे से भरा म्यूजिक वीडियो ‘‘नयी सोच है नयी उमंग-रीडिस्कवरिंग इंडिया’’ पिछले दिनों श्रीमती ललिता भावे के हाथों रेड रिबन एंटरटेन्मेंट कम्पनी के कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी हुआ। इस अलबम के निर्माता डाॅक्टर विजय भावे उर्फ बी. प्रयोग हैं। गीत-संगीत भी डाॅक्टर विजय भावे (बी. प्रयोग) का ही हैं इसके सुरीले गानों को सात गायक-गायिका कलाकारों ने स्वर दिये हैं-डाॅक्टर राजेश शर्मा, रिक तक्सर, प्रोणाली चाहिकिया, देवांग अहिरराव, प्रतीक्षा वशिष्ठ और सांची इंगले। सम्पादन विनोद कुमार चैरसिया, छायांकन राजेश यादव और वीडियो निर्देशन नरपत सिंह राणावत का है। इस अलबम के सह-निर्माता शंकर सोलंकी हैं। डाॅक्टर विजय भावे इसके पहले दो म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं। पहला टी-सीरीज से जारी ‘रेनबो’ था तो दूसरा ‘लव बीट्स एंड बीयाॅण्ड-धड़कन मंे तू है’, जिसे रेड रीबन इंटरटेन्मेन्ट ने जारी किया था। रेड रीबन के ललित्या मुनशाॅ ने इस अलबम को डिजीटल फाॅर्मेट में जारी किया है। डाॅक्टर विजय भावे (बी. प्रयोग) को यह उम्मीद है कि देशभक्ति के रंग में रंगा यह म्यूजिक वीडियो देश विदेश में बसे सारे भारतीयों को पसंद आएगा। email-bollywoodstyleonline@gmail.com mob no. 09039828298
No comments:
Post a Comment