Friday, 16 September 2016

Bhojpuri Film - प्रियंका पंडित और गुंजन पंत क़तर में मचाया धमाल



  

  भोजपुरी फिल्मो की दो हसीनाएं क़तर में अपने लटको झटको से धमाल मचाया. प्रियंका पंडित और गुंजन पंत यह दोनों अभिनेत्रियां क़तर में अपने डांस परफॉरमेंस से क़तर दोहा में रह रहे अपने दर्शको का मनोरंजन करने वाली है .हर साल ईद के मौके पर क़तर में रह रहे भोजपुरी दर्शको के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे लगभग सभी फ़िल्मी कलाकार हिस्सा लेते है .प्रियंका पंडित पहली बार क़तर में अपना परफॉरमेंस देने और अपने चाहनेवाले फैंस के बिच पहुची है जिसे लेकर प्रियंका काफी उत्तसाहित है और अपने होने वाले परफॉरमेंस को लेकर काफी उत्तसाहित और खुश भी है ,वही बात करे गुंजन पंत की तो गुंजन अपने परफॉरमेंस को लेकर काफी खुश है और गुंजन का कहना है ''भोजपुरी फिल्मो के दर्शक और चाहनेवाले न सिर्फ भारत में बल्कि क़तर दोहा में भी है ,और हमारे परफॉरमेंस से जुड़ने और कार्यक्रम में सामिल होने के लिए लोग हजारो की भीड़ में इक्कट्ठा होते है यह देख कर काफी खुसी महशुस होती है .''

No comments:

Post a Comment