रीयल लाइफ में
शादी को तैयार
है अनारा गुप्ता
Miss Jammu Anara Gupta
अभिनेत्री अनारा
गुप्ता अब फिल्म
के साथ अपना
प्रोडक्शन शुरू करने वाली
है.जिसमें वह
टीवी सीरियल, सिनेमा
और नारी प्रधान
कहानियों को लेकर बेब
सीरिज शुरू करेगी.
भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्री अनारा
गुप्ता इन दिनों
लखनऊ में फिल्म
‘मोहब्बत’ की शूटिंग में
काफी व्यस्त है.
इस फिल्म में
अनारा
विदेश में रहने
वाली डाक्टर लिंडा
का रोल कर
रही है.जो
हीरोइन का इलाज
करने आती है.इस फिल्म में
अपने रोल के
बारे में अनारा
कहती है ‘इस
तरह का पहला रोल
मैं कर रही
हॅू.यह ग्रे-शेंड्स रोल है.इसे पूरी तरह
से विलेन जैसा
नहीं कहा जा
सकता है.यह
निगेटिव और पौजिटिव सोंच
का मिलाजुला रूप
है.
कृष्णा एंटरटेनमेंट व्
लक्ष्मि मूवी एंटरटेनमेंट के
बैनर तले बन
रही फिल्म मोहब्बत की
शूटिंग इन दिनों
लखनऊ में की
जा रही है.इस फिल्म में
अनारा के साथ
प्रदीप पांडेय चिंटू
,काजल यादव मुख्य
भूमिकाओं में नजर आएँग.इस फिल्म का
निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे
है .फिल्म का
निर्माण माया यादव और
हरीश चंद्र कन्नौजिया द्वारा
किया जा रहा
है.इस फिल्म
के पहले अनारा
ने फिल्म ‘मिलन
संजोग’ की शूटिंग
गुजरात के राजपिपला में
पूरी की है..अनारा की बहुत
जल्द हिंदी फिल्म
भी प्रदर्शित की
जानेवाली है जिसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम इन
दिनों किया जा
रहा है और
बहुत जल्द फिल्म
के नाम की
घोषणा की जाएगी.
miss jammu anara gupta miss jammu anara gupta
फिल्मी करियर
से अलग अनारा
अपने पर्सनल लाइफ
में भी नई
खुशखबरी देने वाली है.अगले साल वह
शादी करने की
तैयारी में है.उनके होने वाले
पति पॉलटिक्स में
है.अनारा कहती
है‘कुछ दिन
काम से ब्रेक
लेकर शादी की
तैयारी करने और
जीवन के हसीन
पलो को देना
चाहती हॅू.मेरी
इच्छा है कि
मैं पूरी तरह
से भारतीय रीतिरिवाजों, रस्मों
और पहनावा को
साथ लेकर शादी
करू.‘ शादी के
बाद काम से
कुछ दिन का
ब्रेक लेकर अनारा
मालदीव जाना चाहती
है.वहां के
हसीन नजारे अनारा
को बहुत पसंद
है.
No comments:
Post a Comment