Friday, 16 September 2016

Bhojpuri Album - खेसारी लाल यादव की 'माई मुसकाली'



   
अपने अभिनय के साथ साथ अपनी बेमिशाल गायकी से दर्शको के दिलो पर राज करनेवाले खेसारी लाल यादव ने कई देवी गीत भी गाये है और कई भक्ति एल्बम में अपनी गायकी का प्रदर्शन कर दर्शको का मनोरंजन किया है.हाल ही में खेसारी लाल ने अपनी आनेवाली देवी गीत 'माई मुसकाली ' की शूटिंग पूरी की .इस एल्बम में खेसारी ने अपनी आवाज़ भी दी है.आदिशक्ति फिल्म्स द्वारा बनायीं गयी यह एल्बम बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.इस एल्बम का निर्माण मनोज मिश्रा द्वारा किया गया है .

    खेसारी लाल यादव १६ सितम्बर से अपनी आगामी फिल्म 'दुल्हन गंगा पार के' की शूटिंग गुजरात में करने वाले है .इस फिल्म में खेसारी के अपोजिट काजल राघवानी नजर आएंगी .इस फिल्म का निर्देशन अशलम शेख करेंगे .खेसारी लाल यादव और असलम शेख की जोड़ी ने कई फिल्मे एक साथ भोजपुरी इंडस्ट्री को  दी है जो काफी सुपरहिट रही है और अब एक और धमाका देने के लिए तैयार है.

No comments:

Post a Comment