Friday, 16 September 2016

Bhojpuri Film - 'मोहब्बत जिंदाबाद'



Bhojpuri Film  'मोहब्बत जिंदाबाद '
फिल्मो में अपनी खलनायक के भूमिका में दर्शको का मनोरंजन करने वाले नीरज यादव इन दिनों गुजरात में फिल्म 'मोहब्बत जिंदाबाद ' की शूटिंग में व्यस्त है.इस फिल्म में एक्शन स्टार यश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे और उनके सामने खलनायक की भूमिका में नजर आएँगे नीरज यादव.इस फिल्म का निर्देशन रवि कश्यप कर रहे है .इस फिल्म में नीरज यादव एक खूंखार कैदी की भूमिका में नजर   आएँगे,

   'प्रतिघात ' हथकड़ी जैसी फिल्मो में अपने खलनायक अंदाज में बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन कर चुके नीरज यादव की बहुत जल्द फिल्म  'सन ऑफ़ बिहार' और शहंशाह ' बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी जिसमे नीरज यादव एक दमदार भूमिका में नजर आएँगे .इन दिनों फिल्म 'मोहब्बत जिंदाबाद ' की शूटिंग में व्यस्त नीरज यादव बहुत जल्द फिल्म 'रंगीला ' और पवन सिंह के साथ फिल्म ;सैया सुपरस्टार ' की शूटिंग करने वाले है .फिल्म 'मोहब्बत जिंदाबाद' इस फिल्म में नीरज यादव के साथ यश कुमार,निधि झा ,मनोज टाइगर ,संजय पांडेय,बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य कई जाने माने चेहरे फिल्म में नजर आएँगे .

No comments:

Post a Comment