अमरीश सिंह की फिल्म 'ओम हर हर महादेव ' और 'वीर अर्जुन ' जल्द दर्शको के बिच आएगी
'रावड़ी रानी ',हमशे
बढ़कर कौन ',कंगना
के इंतकाम ,ज्वाला
,जैसी फिल्मो में
अपनी बेहतरीन अदाकारी का
प्रदर्शन करने वाले अभिनेता अमरीश
सिंह की आनेवाली फिल्म
'ओम हर हर
महादेव ' और वीर
अर्जुन ' इन दिनों
काफी चर्चा में
है इन दोनों
फिल्मो का मुहूर्त हाल
ही में दिल्ली
में किया गया.अभिनेता अमरीश की अब
तक की सभी
फिल्मो में अमरीश
का प्रदर्शन काफी
अच्छा रहा है
जिसे दर्शको ने
काफी सराहा है
.अमरीश की आनेवाली फिल्मो
की बात करे
तो 'क्रोधी ;,टकराव
,तुम्हारे प्यार की कसम
,और 'हीरो उहि
जे हीरोइन ले
जाये 'यह फिल्मे
बहुत जल्द प्रदर्शित की
जाने वाली है
जिनमे से कुछ
फिल्मो की शूटिंग
पूरी की जा
चुकी है और
कुछ फिल्मो की
शूटिंग इन दिनों
की जा रही
है .
हाल ही में
दिल्ली में हुए
फिल्म 'ओम हर
हर महादेव ' और
वीर अर्जुन ' के
मुहूर्त के मौके पर
कई फ़िल्मी हस्तिया उपस्तिथ हुए
थी जिनमे सुपरस्टार रवि
किशन ,प्रियेश सिन्हा,गुंजन पंथ ,संगीता
तिवारी ,पयाश पंडित,अर्पिता माली ,सहित अन्य
कई लोग मौजूद
थे.अपनी आनेवाली इन
फिल्मो के लेकर
अमरीश सिंह काफी
उत्तसाहित है .
No comments:
Post a Comment