Monday, 5 September 2016

Comedy night रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ में जमकर लगाए ठहाके'


at Comedy night rani chaterji
फिल्मो के माध्यम से हमेशा लोगो का मनोरंजन करनेवाले कलाकार रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव को दर्शको ने अब तक कई फिल्मो में अलग अलग अवतार में देखा होगा लेकिन टीवी पर अपना ही मजाक बनने पर जोर जोर से हंस रहे है यह दोनों कलाकार .जी हाँ इस रविवार  कलर्स चैनल के पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी और सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव पहुचे थे जहा इस शो के कॉमेडियनों ने रानी और खेसारी पर ढेर सारे जोक्स मारे लेकिन रानी और खेसारी ने उनके सभी जोक्स पर जमकर ठहाके लगाए .कॉमेडी नाइट्स बचाओ के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक औऱ भारती सिंह इस शो की जान है औऱ इन दोनों के जोक्स पर रानी औऱ खेसारी ने खूब एन्जॉय कियाइस रविवार  को प्रदर्शित हुए कॉमेडी नाइट्स बचाओ के एपिसोड को लोगो ने काफी पसंद किया है और सोशल मीडिया पर रानी और खेसारी को काफी शुभकामनाये भी दी जा रही है .अपने चाहनेवालो से मिल रहे अच्छे रेस्पांस से खुस हुई रानी ने अपने सभी फैंस का शुक्रियादा किया और कहामैं काफी खुश हूँ की इतने बड़े शो में हम भोजपुरी कलाकारों को बुलाया गया ,यह ऐसा शो है जहा बड़े बड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार चुके है और हम इस मंच पर पहुचे यही हमारे लिए काफी सौभाग्य की बात है .”

No comments:

Post a Comment