किल वाइफ एन्जॉय लाइफ |
एस राज सना फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म किल वाइफ एन्जॉय लाइफ का मुहूर्त पिछले दिनों मुम्बई में किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े सभी लोग उपस्तिथ थे.इस फिल्म का निर्माण रवि यादव कर रहे है और निर्देशन राजीव रॉय द्वारा किया जाएगा.यह फिल्म एक्शन,रोमांस का तड़का लगाएगी .फिल्म को दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है जो आज के मॉडर्न समय को ध्यान में रखकर बनायीं जाएगी.फिल्म के सह निर्माता है राज जैसवाल. फिल्म में कलाकरों की बात करे तो राज शैख,राज यादव,उज्मा शैख,महक कबीर,और रवि बिसनपूरी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.फिल्म में गाने काफी अच्छे है जिनमे कुछ गाने रोमांटिक भी है और मेलोडीयस भी जिसमे संगीत अनुज तिवारी का दिया गया है.फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग की जा रही है और बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.
No comments:
Post a Comment