Khesari Lal Yadav की खाली ओठलाली ने मचाया धमाल
अपनी गायकी से और अभिनय से लाखो दर्शको के दिलो में बसने वाले खेसारी लाल यादव की एल्बम ‘खाली ओठलाली’ पिछले सप्ताह रिलीज की गई और रिलीज होने के तीन ही दिनों में यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा लोगो ने इस एल्बम को देख लिया.इसी से अनुमान लगाया जा सकता है की दर्शको को खेसारी लाल यादव के गाने कितने पसंद आते है.आदिशक्ति फिल्म प्रा ली द्वारा बनायीं गई इस एल्बम में खेसारी लाल ने अपने गाने और परफॉर्मेन्स से लोगो का दिल जित रहे है. इस एल्बम के निर्माता है मनोज मिश्रा और गीतकार है पवन पाण्डेय.संगीत शंकर सिंह द्वारा दिए गए है. इस एल्बम को 3 दिन में ही तीन लाख लोगो ने देखकर जिस तरह खेसारी लाल को पसंद किया है उसी प्रकार खेसारी लाल की इन दिनों रिलीज हो रही सभी फिल्में काफी सुपरहिट हो रही है.
No comments:
Post a Comment