Monday, 29 August 2016

FILM दिल है की मानता नहीं

राकेश मिश्रा की किस्मत 2 सितम्बर को खुलेगी
Dil Hai Ki Manta Nahi

गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा ने गायकी में कई उपलब्धिया और वाह वाहिया बटोरी है.गायक से नायक बने राकेश की आनेवाली फिल्म ‘दिल है की मानता नहीं’ 2 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है जो राकेश के लिए एक नया मोड़ लेकर आएगी क्योंकि इस फिल्म की चर्चा काफी चल रही है और दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है. बालाजी एंटरटेनमेंट द्वारा बनायीं गई इस फिल्म में राकेश के अपोजिट तनुश्री नजर आएगी.इस फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत ओम झा और गीत प्यारेलाल यादव,अरविन्द तिवारी और राकेश वर्मा द्वारा दिए गए है. इस फिल्म के गाने वल्र्ड वाइड रिकॉर्ड द्वारा दर्शक देख और सुन रहे है. फिल्म के निर्माता विजय पंडित व मिथुन सहा है और निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है .फिल्म में राकेश ने कई गाने भी गाया है!

No comments:

Post a Comment