Tuesday, 4 October 2016

bhojpuri film - 'गूंगी' लड़की की भूमिका में Priyanka


'गूंगी' लड़की की भूमिका में छायी प्रियंका पंडित
bhojpuri film - 'गूंगी' लड़की की भूमिका में Priyanka
bhojpuri film - 'गूंगी' लड़की की भूमिका में Priyanka

   एक कलाकार के लिए किसी भी प्रकार का किरदार निभाना बड़ा मुश्किल होता है लेकिन अपने डायलॉग और अपने हाव -भाव के चलते कलाकार फिल्म में अपना बेहतर से बेहतर करने की कोशिश जरूर करता है लेकिन अगर फिल्म में बिना कोई डायलॉग बोले ही अपनी बात दर्शको तक पहुचानी हो तो यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है लेकिन इस मुश्किल को एक चुनोतिपूर्वक स्वीकार कर बहुत ही अच्छे तरह से फिल्म में निभाया है प्रियंका पंडित ने. जी हाँ हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'दीवाने' में एक गूंगी लड़की की भूमिका निभानेवाली प्रियंका ने इस फिल्म में अपने हाव -भाव से बिना कुछ बोले ही दर्शको का दिल जीत लिया है.

इसे भी पढ़ें –


   'दीवाने' इस फिल्म में प्रियंका का किरदार दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है .एक भोली-भाली, गांव की प्यारी सी लड़की की भूमिका प्रियंका ने पहली बार निभाई है जिसके लिए प्रियंका को काफी सारी शुभकामनाये भी मिल रही है. यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमे प्रियंका के अपोजिट प्रदीप पांडेय चिंटू है. प्रियंका और चिंटू की जोड़ी इससे पहले भी कई फिल्मो में एक साथ काम कर चुकी है लेकिन इस फिल्म में दोनों का अंदाज दर्शको को काफी पसंद आ रहा है.

इसे भी पढ़ें –


No comments:

Post a Comment