FILM ‘गैंग ऑफ शेरअली’ की पोस्टर लॉन्चिंग
रूपेश राय सिकंद की नई फिल्म ष्गैंग ऑफ शेरअलीष् की शानदार पोस्टर लॉन्चिंग अँधेरी स्तिथ ‘दी व्यू’ में संपन्न हुआ। निर्माता सुनील पठारे एवं सह-निर्माता, निर्देशक रूपेश राय सिकंद ने अपने फिल्म के नवोदित नायक ऋषभ चैहान का मिडिया से परिचय कराया, ऋषभ उत्तराखंड के रुड़की से हैं, वैसे तो उत्तराखंड से कई नायिकाएं बॉलीवुड में हैं, पर किसी नायक की एंट्री पहली बार हुई है। फिल्म के पोस्टर मेकिंग की टीजर से लोगो की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं।
BOLLYWOOD FILM - ‘गैंग ऑफ शेरअली’ की पोस्टर लॉन्चिंग |
फिल्म का निर्माण श्मैक्सवेल एंटरटेनमेंट और रूपेश राय प्रोडक्शनश् के बैनर तले हो रहा है। इसके संवाद और पटकथा संजय मासूम एवं विशाल विजय कुमार ने लिखी है, व गीत कुमार के हैं, फिल्म के अन्य कलाकारों एवं टेक्नीशियन का चयन हो रहा है, नवम्बर में इसकी शूटिंग शुरू होगी। इस अवसर पर अभिनेता सिद्धार्थ सागर, खलीकुर रहमान (।प्ब्ब् छंजपवदंस ब्व-वतकपदंजवत) एवं स्क्रीनशॉट मिडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के इसरार अहमद भी मौजूद थे। साथ ही रूपेश राय सिकंद ने अपनी अगली फिल्म ‘कनाडा की फ्लाइट’ के लिए ऋषभ का नाम घोषित कर उसे शानदार तोहफा दिया। वसीम
No comments:
Post a Comment