फिल्म ‘मोहब्बत’ की शूटिंग लखनऊ में |
अक्सर कई फिल्मो में पशु पक्श्चियो का किरदार फिल्म में काफी अहम् होता है ऐसा ही
एक अहम् किरदार इस फिल्म में एक तोते का भी है जिसका फिल्म में नाम है 'सुल्तान
'.सुल्तान यह किरदार फिल्म में उतना ही अहम् है जितना सलमान खान की फिल्म 'मैंने
प्यार किया में 'कबूतर का था .
संगीतमय
पारिवारिक प्रेम कहानी वाली इस फिल्म में प्रदीप पांडये चिन्टू, काजल यादव, के साथ
मुख्य भूमिकाओं में माया यादव, अनारा गुप्ता, अयाज खान, , अनूप अरोरा, मधुरिमा
तिवारी, संजय वर्मा, ब्रजेश त्रिपाठी, पूनम वाहिद, सलिल सुधाकर, कृष्णा कुमार और
अवधेश मिश्रा जी जैसे प्रमुख कलाकार नजर आएँगे .
फिल्म
की कहानी माया यादव ने लिखी है.स्क्रीन प्ले और डायलाग लालजी यादव, डी.ओ .पी
प्रमोद पांडेय, आर्ट- नाजिर शेख, साउंड- श्रवण शर्मा, संगीत घुंघरू जी का
है. फिल्म के एक्जीक्यूटिंव प्रोडयूसर विनोद कुमार है.
No comments:
Post a Comment