Bhojpuri Film 'होगी प्यार की जीत' को U/A सर्टिफिकेट
. 'होगी प्यार की जीत' को
U/A सर्टिफिकेट
फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म 'होगी प्यार की जीत' को
सेंसर से यु .ऐ सर्टिफिकेट मिल गया है .इस फिल्म इस दुर्गा पूजा पर बिहार
में प्रदर्शित की जाएगी.निर्माता राहुल कपूर द्वारा निर्माण की गई इस फिल्म
में खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबरा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .एक्शन,रोमैन्स
और पूरी तरह से पारिवारिक यह फिल्म दर्शको के मनोरजन को ध्यान में रखकर बनायीं गयी
है जिसका निर्देशन इस्तियाक शेख बंटी ने किया है .यह फिल्म का प्रदर्शन 9
सितंबर को किया जाना था लेकिन बिहार में आये बाढ़ के कारण सुपरस्टार खेसारी लाल
यादव ने अपनी इस फिल्म को 9 सितम्बर को प्रदर्शित न कर फिल्म को दुर्गा पूजा पर
प्रदर्शित करने का ऐलान किया .
काफी अलग तरह से
और कई नए इफ़ेक्ट द्वारा बनायीं गई इस फिल्म में एक्शन सीन्स काफी धमाकेदार है साथ
ही फिल्म का संगीत भी दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है .फिल्म के गानो में संगीत
अविनाश झा घुँघुरु का दिया गया है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने
.फिल्म का ट्रैलर काफी पसंद किया जा रहा है और ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक फिल्म
के प्रदर्शन का इंतजार बड़े ही बेसब्री से कर रहे है .फिल्म में खेसारी लाल यादव
,स्वीटी छाबरा के साथ मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा ,राजन मोदी
,ब्रजेश त्रिपाठी ,अयाज़ खान ,अनूप अरोरा ,मनोज टाइगर
,किरण यादव ,कृष्णा कुमार ,पंकज तिवारी , उज़ैर खान
,पल्लवी कोली ,नीलम पांडेय ,इला पांडेय ,अपर्णा पाठक
,संतोष श्रीवास्तव ,महेश आचार्य ,इरफ़ान ,संतोष पहलवान ,प्रमोद
शामिल है
No comments:
Post a Comment