Bhojpuri Film 'इच्छाधारी'
आये दिन भोजपुरी फिल्म जगत में दर्जनों फिल्म प्रदर्शित होती रहती है लेकिन हाल ही
में प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म 'इच्छाधारी' ने भोजपुरी फिल्म जगत में हंगामा मचा
दिया है .बड़ी फिल्मो ने उतना व्यवसाय नहीं किया जितना इच्छाधारी ने किया.काम
लागत होने के बावजूद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन प्राप्त
हुआ है जिससे फिल्म के निर्माता दीपक शाह काफी खुश है.'इच्छाधारी' सुपरहिट होने के
बाद फिल्म के निर्माता दीपक शाह ने अपने प्रोडकशन की नयी फिल्म की घोषणा कर दी
है जिसका निर्देशन पराग पाटिल करने वाले है.'इच्छाधारी' में
एक्शन स्टार यश कुमार और सुपरस्टार नायिका रानी चटर्जी के इस जोड़े को दर्शक हमेशा
याद रखेंगे .फिल्म के निर्देशक देव पांडेय ने इस फिल्म का ऐसा निर्देशन किया है जो
दर्शक एक बार फिल्म को देख ले वो फिल्म को दूसरी बार देखने के लिए सिनेमाघरो तक
पहुच रहे है .बिहार,मुम्बई,और पंजाब में रिलीज़ होने के बाद इसी हफ्ते यूपी में
प्रदर्शित हुई है .फिल्म 'इच्छाधारी' 2016 की रिलीज़ हुई सभी फिल्मो की रिकॉर्ड
तोड़ने की खबरे जंगल में आग की तरह फैलने लगी है जिससे फिल्म जगत में चर्चा
का विषय बन गया है .निर्माता दीपक शाह की नयी फिल्म की शूटिंग अगले महीने से
गुजरात में की जाएगी.
|
No comments:
Post a Comment