Thursday, 22 September 2016

Bhojpuru Film News - खेसारी लाल की नई एल्बम 'शरहद पार तिरंगा लेके '



खेसारी लाल की नई एल्बम  'शरहद पार तिरंगा लेके ' की धूम पुरे भारत में  
Bhojpuri Album
खेसारी लाल की नई एल्बम  'शरहद पार तिरंगा लेके '


    पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के उरी में हो रहे आतंकवादी हमलो में अपने शरहद पर दुश्मनो से मुकाबला करते हुए भारत के 20 से ज्यादा जवान शहीद हो गए है .शरहद पार से आतंकी हमलो से भारत के जवानों के शहीद होने पर एक तरह जहा पूरा हिंदुस्तान गुस्से से बोखलाया है वही शरहद पार आतंकी को मुह तोड़ जवाब अपने गीत से दे रहे है भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार खेसारी लाल यादव .भारत के हर कोने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दुश्मनो का मुह छोड़ जवाब देने का आग्रह किया जा रहा है .अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव भी कुछ ऐसा ही आग्रह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर रहे है  और अपनी भारत माता को समर्पित करने वाले गीत 'शरहद पार तिरंगा लेके ' से देश के दुश्मनो पर अपनी गीत के माध्यम से हमला कर रहे है .
     डी.आर.जे रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत  किया गया यह गाना खेसारी ने अपनी आवाज़ में गाया है .इसका निर्माण राज जयसवाल  द्वारा किया गया है जो इस तरह के कई और अन्य देशभक्ति और देवी गीतों का निर्माण उन्होंने अपनी कंपनी के माध्यम से किया है .'शरहद पार तिरंगा लेके ' इस गाने में संगीत अविनाश झा घुँघुरु द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ने जिसे बहुत ही खूबसूरती से गाया है खेसारी लाल ने.भारत माता और उरी हमलो में हुए शहीद सिपाहियों को समर्पित है यह गाना 'शरहद पार तिरंगा लेके.'इस गाने की धूम पुरे भारत में है और लोगो को यह गाना बहुत पसन्द भी आ रहा है .
     दर्शको के मनोरंजन के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लेकर आते है खेसारी लाल यादव .मनोरंजन के साथ लोगो के दुःख में भी शामिल होते है खेसारी .पिछले दिनों बिहार में बाढ़ के कारण हजारो लोग बेघर हो गए थे ,कई समस्याए बिहार के बाढ़ पीड़ितों को झेलनी पड़ी थी ,इन सबके बिच खेसारी ने अपने बिहार के लोगो के लिए मदद राशि दी और जहा तक संभव हुआ हर तरह की मदद खेसारी ने की थी और अब आतंकी हमलो में शहीद हुए सैनिको की श्रधांजलि देते हुए यह गीत दे रहे है .

No comments:

Post a Comment