Friday, 23 September 2016

Bhojpuri Film 'ऐ मईया फूंक देब पाकिस्तान के'

यश कुमार की 'ऐ मईया फूंक देब पाकिस्तान के' देशभक्तो के नाम 
yash kumar
'ऐ मईया फूंक देब पाकिस्तान के'

    इन दिनों भारत का हर एक नागरिक सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलो से काफी गुस्से में है ,हर कोई सीमा पार के देश पाकिस्तान के खिलाफ जंग का एलान करने को बेकरार है ,क्योंकि इन आतंकी हमलो में भारत ने अपने देश के २० से ज्यादा बहादुर सिपाहियों को खो दिया है .इसी बिच अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को लोगो  के बिच अपनी सुरीली आवाज़ में लेकर आ रहे है अभिनेता और गायक यश  कुमार ,जिनकी एल्बम 'ऐ मईया फूंक देब पाकिस्तान के' लोगो के बिच आ चुकी है .देशभक्ति ,देशप्रेम और शहीद हुए सिपाहियों को यश कुमार इस गीत के माध्यम से श्रदांजलि दे रहे है .

   'तन्वी मल्टीमीडिया द्वारा इस गीत को प्रस्तुत किया गया है .इस एल्बम का निर्माण शेलेन्द्र सिंह ने किया है वही गीत और संगीत मुन्ना दुबे द्वारा दिए गए है .कई फिल्मो में अपने बेबाकी अभिनय के चलते लोगो के चहेते बने एक्टर यश कुमार की आवाज़ भी लोगो को बहुत पसंद आती है इसलिए यश ने  अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद इस एल्बम में अपनी आवाज़ दी है .यश बहुत जल्द तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनने जा रही अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसका निर्देशन पराग पाटिल द्वारा किया जाएगा .यश कुमार की हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म 'इच्छाधारी ' ने यूपी में काफी अच्छा बिज़नेस किया है .

No comments:

Post a Comment