Friday, 23 September 2016

Bhojpuri News Hot Priyanka in Mumbai



प्रियंका पंडित मुम्बई लौटी अपनी फिल्म 'तोहरे में बसेला प्राण ' की शूटिंग पूरी कर 
Bhojpuri Film ki Hot Priyanka Pandit
 Priyanka Pandit

    भोजपुरी फिल्मो की हॉट अभिनेत्री प्रियंका पंडित अपनी फिल्म 'तोहरे में बसेला प्राण ' की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौट आयी है .इस फिल्म की शूटिंग पटना में की जा रही थी.प्रियंका की फिल्म 'तोहरे में बसेला प्राण ' एक पारिवारिक ,ड्रामा फिल्म है जिसमे प्रियंका एक प्यारी लड़की की भूमिका में है .इस फिल्म में प्रियंका के अपोजिट रितेश पांडेय नजर आएँगे और रितेश की पत्नी की भूमिका में प्रियंका इस फिल्म में नजर आएंगी .

    प्रियंका की फिल्म 'दीवाने ' पिछले दिनों मुम्बई में प्रदर्शित की गई जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और अब इस शुक्रवार इस फिल्म को यूपी और दिल्ली में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा .'दीवाने ' इस फिल्म में प्रियंका के साथ प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में है ,दर्शको को प्रियंका और चिंटू की जोड़ी इस फिल्म में काफी पसंद आ रही है .'दीवाने ' इस फिल्म में प्रियंका और चिंटू के गानो को भी काफी पसंद किया जा रहा है .

No comments:

Post a Comment