Friday, 23 September 2016

miss jammu anara gupta



अनारा गुप्ता फिल्म  ‘मोहब्बत’ की शूटिंग में व्यस्त 


bhojpuri film mohabbat Shooting at lakhanow
miss jammu anara gupta

    भोजपुरी फिल्मो की  खूबसूरत अभिनेत्री अनारा गुप्ता इन दिनों लखनऊ में फिल्म 'मोहब्बत ' की शूटिंग में काफी व्यस्त है .   कृष्णा एंटरटेनमेंट व् लक्ष्मि मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'मोहब्बत ' की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में बड़े ही जोर-शोरो से की जा रही है .इस फिल्म में अनारा के साथ प्रदीप पांडेय चिंटू ,काजल यादव मुख्य भूमिकाओं  में नजर आएँगे .अनारा ने कई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की है और अनारा को नवाबो के शहर लखनऊ में शूटिंग करना हमेशा बहुत अच्छा लगता है .इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे है .फिल्म का निर्माण  माया यादव और हरीश चंद्र कन्नौजिया द्वारा किया जा रहा है 

    'मोहब्बत ' इस फिल्म के पहले अनारा ने फिल्म 'मिलन संजोग ' की शूटिंग गुजरात के राजपिपला में पूरी की है .कई समय से अनारा भोजपुरी फिल्मो से दूर रही है लेकिन फिल्म 'मिलन संजोग ' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करते ही अनारा के पास फिल्मो की लाइन लग गयी है .अनारा की बहुत जल्द हिंदी फिल्म भी प्रदर्शित की जानेवाली है जिसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम इन दिनों किया जा रहा है और बहुत जल्द फिल्म के नाम की घोषणा की जाएगी.

No comments:

Post a Comment