अनारा गुप्ता फिल्म ‘मोहब्बत’ की शूटिंग में व्यस्त
भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्री
अनारा गुप्ता इन दिनों लखनऊ में फिल्म 'मोहब्बत ' की शूटिंग में काफी व्यस्त है
. कृष्णा एंटरटेनमेंट व् लक्ष्मि मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही
फिल्म 'मोहब्बत ' की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में बड़े ही जोर-शोरो से की जा रही है
.इस फिल्म में अनारा के साथ प्रदीप पांडेय चिंटू ,काजल यादव मुख्य भूमिकाओं
में नजर आएँगे .अनारा ने कई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की है और अनारा को नवाबो के
शहर लखनऊ में शूटिंग करना हमेशा बहुत अच्छा लगता है .इस फिल्म का निर्देशन
प्रेमांशु सिंह कर रहे है .फिल्म का निर्माण माया यादव और हरीश चंद्र
कन्नौजिया द्वारा किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment