Friday, 23 September 2016

Bhojpuri Album - MAAI AA GAEL



khesari Lal yadav, Dev Geet
Bhojpuri Album - MAAI AA GAEL
नवरात्री के मौके पर खेसारी लाल की एल्बम 'माई आ गईली'

    अपने गायकी और अभिनय के माध्यम से हमेशा दर्शको का मनोरंजन करने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव की इस नवरात्री के मौके पर एल्बम 'माई आ गईली ' दर्शको का मनोरंजन करने आ गयी है .डी.आर.जे रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत की गयी इस देवी गीत ,भक्ति भरे एल्बम में कुल ९ गाने है जिनमे खेसारी ने अपनी आवाज़ दी है.खेसारी हमेशा कई देवी गीत के माध्यम से दर्शको को प्यारे प्यारे गीत सुनाते है जिसे दर्शक हमेशा बहुत पसंद भी करते है .

   'माई आ गईली ' इस एल्बम के निर्माता राज जयसवाल है जिन्होंने खेसारी के साथ मिलकर कई बेहतरीन देशभक्ति और देवी गीत एल्बम का निर्माण किया है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है .'माई आ गईली ' इस एल्बम के सारे गीत लिखे है प्यारेलाल यादव,मनोज मतलबी ,आज़ाद सिंह और पवन पांडेय ने जबकि संगीत अविनाश झा घुँघुरु द्वारा दिए गए है .इस एल्बम के सभी गीत काफी अच्छे है जो नवरात्री के मौके पर हर दर्शक सुनना पसंद करेगा .

No comments:

Post a Comment