गढ़वाली फिल्म बड़ाङ सेंसर बोर्ड से पारित
Gadwali Film - BADANG |
चिंकारा फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत गढ़वाली फिल्म बड़ाङ को सेंसर बोर्ड ने हाल ही में यूए. प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया है। इस फिल्म के निर्माता तेज प्रकाश भट्ट और निर्देशक केपी. ढौंडियाल हैं। कथा अरुण प्रकाश बडोनी व पटकथा-संवाद केपी- ढौडियाल तथा संगीत चंद्रेश्वर धस्माना का है। एक्शन हेम जंग निम्बू] नृत्य निक्की बत्रा- छायांकन हरिश्चन्द्र राय का है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं- अमरीन खान सूरज गंडोत्रा सतीश सुर्वे पूजा ख़्यात रतन मयाल स्वर्ण दीपक राजेश जोशी प्रेम कश्यप आशा शिंदे कविता बौड़ाई किशोर कुमार चंदा ममगाईं इत्यादि।
प्रतिकार-प्रतिशोध से भरी इस फिल्म बड़ाङ की कहानी दो ग्रामीण युवती किरण व चीना से शुरु होती है। दो सहेलियां एक दूसरे पर जान छिड़कती हैं। गर्मी की छुट्टी में चीना जब शहर में अपनी मौसी के घर जाती है तो किरण को भी साथ ले लेती है। किरण की मुलाकात विनय नामक एक युवक से होती है। दोनों में प्रेम पनपने लगता है। दोनों एक दूजे के क़रीब आये ही होते हैं कि एक बहशी युवक इनकी ज़िन्दगी को नर्क बनाने सामने आ जाता है। बलात्कार-हत्या उसका पेशा है। चीना इस क्रम में उसी के हाथों मारी जाती है। वह दरिंदा किरण को भी अधमरा कर फेंक देता है। पर किरण बच जाती है। वह वापस आकर कैसे लेती है चीना की हत्या का बदला-यही है बड़ाङ की मूल कहानी। समरजीत
No comments:
Post a Comment