खेसारी लाल
का 'बेटी बचाओ अभियान एल्बम 'कन्या ' से
khesari lal yadav |
भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग देश प्रेम के लिए भारतमाता की जय बोलते है और
अपनी भक्ति के लिए देवी माँ की पूजा करते है, लेकिन फिर भी कही न कही यह भूल जाते
है की जिनकी वे पूजा करते है और इतना सम्मान करते है वह भी आखिर एक औरत ही है जो
किसी की बेटी है, बहन है माँ है फिर भी कई लोग अपनी अजन्मी बेटी को माँ के कोख में
ही मार देते है. आये दिन कही संस्थाए, कई ऐसे सामजिक कल्याण ग्रुप है जो बेटी
बचाओ इस अभियान को लोगो के बिच लेकर जाकर उन्हें जागरूक करते है.
अब बेटी बचाओ अभियान को अपनी सुरीले आवाज़ से लोगो के बिच जागरूक करने आ रहे
है भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव जो अपनी
आनेवाली म्यूजिक एल्बम 'कन्या ' के माध्यम से लोगो के बिच बेटी बचाओ अभियान को जागरूक
करेंगे .'कन्या ; यह एल्बम एक देवी गीत है जिसमे खेसारी लाल ने अपनी आवाज़ दी है और
इसके गीत प्यारेलाल यादव ने लिखे है जिसे संगीत अविनाश झा घुँघुरु ने दिया है. डी.आर.जे
रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा यह गाना दर्शको के बिच काफी धमाल मचा रहा
है. इस एल्बम के निर्माता राज जयसवाल है जिन्होंने कई बेहतरीन एल्बम का निर्माण
किया है.
No comments:
Post a Comment