Sunday, 25 September 2016

bhojpuri film ham hae jodi no. 1 ko mili bihar me bampur opning



 'हम हई जोड़ी न.1' को मिली bihar में मिली bampur opning
bhojpuri film ham hai jodi no. 1 super star ravi kishan
ravi kishan


  
    सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म 'हम हई जोड़ी न.1' यूपी के बाद इस सप्ताह बिहार में प्रदर्शित हुई है. फिल्म को रिलीज़ होते ही बम्पर ओपनिंग मिली है और साथ ही फिल्म के रिलीज़ होते ही फिल्म हॉउसफुल चल रही है. इस फिल्म में रवि किशन और रानी चटर्जी की सुपरहिट जोड़ी एक साथ नजर आ रही है जिसे दर्शक हमेशा की तरह बहुत पसंद कर रहे है. निर्देशक दिलीप गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म धमाकेदार एक्शन. मधुर गीत और सुन्दर लोकेशनो पर शूट की गयी फिल्म है जिसे दर्शक पसंद कर रहे है. इस फिल्म को बिहार में ईरोज़ कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया है. पहली बार ईरोज कंपनी ने भोजपुरी फिल्म को रिलीज़ किया है.


 
bhojpuri film ham hai jodi no. 1 super star ravi kishan  goa
ravi kishan
  रवि किशन हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के उड़ान  नुक्कड़ नाटक का हिस्सा बने जिसमे उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ काफी समय बिताया और स्टूडेंट्स को सफल  भविष्य के लिए प्रेरित भी किया. रवि किशन इन दिनों अपनी कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद, बैंगलोर और गोवा जैसे लोकेशन पर शूट करने में बिजी है. 

No comments:

Post a Comment