'हम हई जोड़ी न.1' को
मिली bihar में मिली bampur opning
![]() |
| ravi kishan |
सुपरस्टार रवि किशन की
फिल्म 'हम हई जोड़ी न.1' यूपी के बाद इस सप्ताह बिहार में प्रदर्शित हुई
है. फिल्म को रिलीज़ होते ही बम्पर ओपनिंग मिली है और साथ ही फिल्म के रिलीज़ होते ही
फिल्म हॉउसफुल चल रही है. इस फिल्म में रवि किशन और रानी चटर्जी की सुपरहिट जोड़ी
एक साथ नजर आ रही है जिसे दर्शक हमेशा की तरह बहुत पसंद कर रहे है. निर्देशक दिलीप
गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म धमाकेदार एक्शन. मधुर गीत और सुन्दर लोकेशनो
पर शूट की गयी फिल्म है जिसे दर्शक पसंद कर रहे है. इस फिल्म को बिहार में ईरोज़
कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया है. पहली बार ईरोज कंपनी ने भोजपुरी फिल्म को रिलीज़
किया है.
![]() |
| ravi kishan |


No comments:
Post a Comment