अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ठाणे के सी एंड राॅक होटल में वैदेही मल्टीस्टेट एग्रो को-आॅपरेटिव सोसाईटी द्वारा निर्मित आमजन की जरूरत का प्रोडक्ट वैदेही शक्ति नमक का लांचिंग मशहूर मराठी अभिनेत्री नेहा पेंडसे के करकमलों द्वारा किया गया। ‘वैदेही शक्ति नमक’ की लांचिंग कार्यक्रम को कई व्यक्ति विशेषों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर यादगार बनाया। नेहा पेंडसे के कार्यक्रम में होने से लांचिंग समारोह में चार चांद लग गये थे। आपको बता दें कि नेहा पेंडसे को वैदेही मल्टीस्टेट एग्रो को-आॅपरेटिव सोसाईटी ने वैदेही शक्ति नमक का ब्रांड एम्बेस्डर भी चयनित किया है। रोगों से लड़ने की शक्ति के साथ सर्वगुण संपन्न है ‘वैदेही शक्ति नमक’। इस कार्यक्रम में नेहा पेंडसे के अलावा प्रमुख अतिथि के रूप में सोमनाथ अमान इनाम संजय भूषण पटियाला बॉबी सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद थे।
इन्हें
भी पढ़े।
No comments:
Post a Comment