Sunday, 30 April 2017

टार्जन फेम हेमंत बिर्जे की बेटी अब हिंदी कॉमेडी नाटक हैलो डार्लिंग में


टार्जन फेम हेमंत बिर्जे , हैलो डार्लिंग , खूबसूरत] ग्लॅमरस और सेक्सी बेटी सोनिया बिर्जे, विंदू दारा सिंह,
हैलो डार्लिंग




मुंबई। टार्जन फेम फेमस फिल्म अभिनेता हेमंत बिर्जे की खूबसूरत] ग्लॅमरस और सेक्सी बेटी सोनिया बिर्जे अब मुंबई में हिंदी कॉमेडी नाटक हैलो डार्लिंग में विंदू दारा सिंह सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शीबा पायल गोगा कपूर और शाद रंधावा के साथ नजर आएगी। जिसका रियसल बड़े जोर शोर के साथ हो रहा है। यह शो रविवार 7 मई 2017 को मुंबई के बांद्रा में स्थित श्रंग शारदा आडिटोरियम में रात साढ़े सात बजे होगा। जिसके निर्माता -निर्देशक योगेश संघवी है और इसके लेखक मीर मुनीर है।


इन्हें भी पढ़े।



       मिया बीबी को एक दूसरे पर विश्वास करना चाहिए और एक दूसरे से बेवफाई नहीं करना चाहिए और एक दूसरे पर विश्वास करना चाहिए। इसी को बड़े इस अच्छे कॉमेडी ढंग से बताया गया है। इसमें सभी पांचों कलाकार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है। यह एक सिचुवेशनल कॉमेडी है। इसमें कई नए बदलाव कहानी] डायलॉग] कालाकारों को लेकर किया गया है। हेमंत बिर्जे की खूबसूरत,ग्लॅमरस और सेक्सी बेटी सोनिया बिर्जे को इसमें मौका दिया गया है। इसके पहले सोनिया मॉडलिंग,साउथ की एक फिल्म कर चुकी है। और एक हिंदी फिल्म भी कर चुकी है, लेकिन कुछ कारणवश और दुर्भाग्यवश वह रिलीज नहीं हो सकी है। इस नाटक में वे एक ग्लॅमरस लड़की लालसा की भूमिका निभा रही है। सोनिया बिर्जे कहती है,ष् नाटक करने से एक्टर की एक्टिंग में काफी निखार जाता है। इसमें आप रिटेक नहीं कर सकते है। और एक्टिंग का पब्लिक रिएक्शन तुरंत मिलता है। इससे आप अपनी एक्टिंग में सुधार ला सकते है।
टार्जन,  हेमंत बिर्जे , हैलो डार्लिंग , विंदू दारा सिंह , खूबसूरत] ग्लॅमरस और सेक्सी, सोनिया बिर्जे
सोनिया बिर्जे

       फिल्मों के बारे में पूछने पर सोनिया कहती है अभी एक फिल्म साइन की है,जिसकी शूटिंग जून से शुरू होगी। मैं सुपर वुमन, वंडर वुमन जैसी फिल्मे करना चाहती हूँ। और कुछ आर्ट फिल्मे भी करना चाहती हूँ। मैं देशी और विदेशी दोनो लुक में काफी फिट हूँ और मैं हर तरह की भूमिका करना चाहती हूँ जिसमे कुछ अच्छा करने को मिले।

इन्हें भी पढ़े।

No comments:

Post a Comment