|
‘यस आई हेट यू’ शीर्षक गीत रिकार्ड |
ओसियन ब्ल्यू प्रोडक्शन एण्ड इशान सिने मल्टीमीडिया द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत हो रही हिन्दी फिल्म ‘‘यस आई हेट यू’’ का शीर्षक गीत भूमि त्रिवेदी के स्वर में रिकार्ड किया गया। गीत-संगीत एकाग्र उपाध्याय का था। एक और गीत जावेद अली की आवाज़ में रिकार्ड कराया गया था, जिसकी धुन अमित शरद त्रिवेदी ने बनायी थी। इस फिल्म के निर्माता राज ठाकुर और निर्देशक राज सहगल हैं। कथा-परिकल्पना प्रेम कुमार शर्मा, पटकथा रणवीर सिंह, संवाद अफजल जी.के.सी, कला सुशील गुप्ता, नृत्य प्रवीण सूर्यवंशी और छायांकन रूपांग आचार्या का है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-दिव्यरत्न सिंह, प्रकाश सुदर्शन, अनन्या, सिमरन, फलक खान, कावेरी मिशका प्रियम, स्वागता नाईक, अंकुर शर्मा, भारत भूषण, निखिल सोनकेशरिया, सुहानी, सोमेन्द्र, अभिजीत देव, शीला चैहान इत्यादि। जाकिर सिसोदिया फिल्म के मार्केटिंग हेड हैं। यह फैशन की दुनिया, नौजवानों की अलमस्ती, दोस्ती-दुश्मनी और मस्ती से लबरेज एक मनोरंजक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिर्फ युवा ही नहीं, सभी उम्र के दर्शक पसंद करेंगे। फिल्म का शीर्षक गीत, जो भूमि त्रिवेदी के स्वर में रिकार्ड हुआ, प्रोमोशनल गीत है और बेहद खूबसूरत-कर्णप्रिय बन पड़ा है। अगस्त के दूसरे सप्ताह तक फिल्म फ्लोर पर जायेगी। गुजरात, मुंबई के अलावा कुछ हिल स्टेशन पर भी इसकी शूटिंग होगी। यू.एस. चंदेल
No comments:
Post a Comment