Tuesday, 6 September 2016

Bhojpuri Film खेसारी लाल यादव और ग्लोरी मोहंता की फिल्म ज्वाला का म्यूजिक रिलीज़


    भोजपुरी फिल्मो के सबसे चहिते अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म श्ज्वाला श् का म्यूजिक हाल ही में रिलीज़ किया  गया है ण्इस फिल्म में  भोजपुरी फिल्मो की चर्चित आईटम गर्ल ग्लोरी मोहंता का एक स्पेशल आईटम सांग भी है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ण्  इस फिल्म के सभी गानो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है ण्इस फिल्म का निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है ण्इस फिल्म में कुल 9 गाने है जिनमे से कई गानो में खेसारी ने अपनी आवाज़ दी हैण् सभी गाने काफी पसंद किये जा रहे है






    इस फिल्म में खेसारी लाल के अपोजिट तनुश्री नजर आएंगी ण्यह दोनों की जोड़ी दर्शको को पहले भी इनकी फिल्मो में पसंद आ चुकी है और अब उनकी आनेवाली इस फिल्म में भी दर्शक इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करने वाली है ण्ण्खेसारी लाल यादव एतनुश्री के साथ फिल्म में शीतल अहिराव एअवधेश मिश्राएसंजय वर्माएआशुतोष खरे नजर आएँगे ण्इस फिल्म के गानो में खेसारी के साथ खुसबू जैन एइंदु सोनाली एप्रियंका सिंह जैसे सुरीले गायको ने अपनी आवाज़ दी है ण् यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगीण्ण्



बाबा कीनाराम के जन्मोउत्सव पर खेसारी लाल यादव
 ने मचाया धमाल

      बनारस के  चंदौली में प्रसिद्ध कीनाराम बाबा के  417 जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया ण्इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मो के सबसे  चहिते गायक खेसारी लाल यादव को आमंत्रित किया गया था एऔर शो के दौरान खेसारी के परफॉरमेंस को देखने के लिए लाखो की भीड़ में जन सैलाब उमड़ पड़ा था और दर्शक खेसारी लाल यादव की एक झलक पाने के लिए बेताब थे ण्ण्ण् खेसारी लाल यादव  को उनके चाहनेवालो से इस कार्यक्रम के दौरान काफी प्यार मिला जिसके लिए खेसारी ने चंदौली के सभी लोगो का तहे दिल से धन्यवाद किया ण्इस कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव का सम्मान भी किया गया ण्

No comments:

Post a Comment