Tuesday, 6 September 2016

Bhoipuri Film Namumkin pyar ko mumkin karne aa rahe hai Khesari lal yadavH

नामुमकिन प्यार को मुमिकन करने आ रहे है खेसारी लाल यादव

HOGI PYAR KI JEET

लैला मजनू ,हीर राँझा ,सोहनी महिवाल,इनके प्यार के किस्से आज भी लोग याद करते है ,भले ही यह सब एक साथ नहीं रह सके लेकिन इनका प्यार हमेशा के लिए एक होकर अमर हो गया है .इन सभी पर कई फिल्मे भी बनायीं जा चुकी है लेकिन बहुत जल्द एक ऐसी फिल्म दर्शको के बिच आने जा रही है जिसमे अपने प्यार को नामुमिकन से मुमकिन बनाने के लिए हर सितम सह रहे है अभिनेता खेसारी लाल यादव.जी हाँ खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म श्होगी प्यार की जीतश् ९ सितंबर को प्रदर्शित होने जा रही है .फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे देखने के बाद दर्शको के बिच उनके चहिते हीरो खेसारी की इस फिल्म का इंतजार बहुत बेसब्री से है.फिल्म में खेसारी के अपोजिट स्वीटी छाबरा है और खेसारी अपने प्यार के लिए कितने सितम सह रहे है यह फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही अन्दाज लगाया जा सकता है .अपनी अदाकारी से हमेशा दर्सको के चहिते रहे खेसारी लाल यादव ने इस फिल्म में काफी खतरनाक स्टंट भी किये है जो शायद दर्शको ने पहले किसी फिल्म में देखा न होगा.श्किस तरह फिल्म में खेसारी अपने प्यार को जीतते है यह जल्द ९ सितम्बर को दर्शको के बिच आएगा .इस फिल्म का निर्माण राहुल कपूर ने किया है और निर्देशन किया है इश्तियाक शैख बंटी ने जिन्होंने एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है .

No comments:

Post a Comment