Tuesday, 6 September 2016

Bhojpuri Film में छाये खलनायक नीरज यादव




 जिस तरह किसी भी फिल्म में एक हीरो की भूमिका और किरदार बेहद अहम् होता है उसी प्रकार फिल्म में एक विलन भी काफी अहम् किरदार होता है .आज हम बात कर रहे है एक ऐसे कलाकार की जिन्होंने अपने खलनायकी वाली भूमिका से कई फिल्मो में तारीफे बटौरी है और दर्शको का मनोरंजन किया है .कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है 

नीरज यादव ने.निर्देशक आनंद घटराज द्वारा निर्देशित की गयी फिल्म 'प्रतिघात ' में जबरजस्त एक्शन के साथ नीरज यादव में अपनी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया जिसे दर्शको ने फिल्म देखने के बाद काफी सराहा .'प्रतिघात ' के बाद रवि सिन्हा की फिल्म 'हथकड़ी ' में भी नीरज यादव की खलनायिकी काफी सराही गयी .
    फिल्म 'सन ऑफ़ बिहार ',के बाद फिल्म शहंशाह जिसकी डबिंग हाल ही में नीरज यादव ने पूरी की है और फिल्म  ,मोहब्बत जिंदाबाद ' की शूटिंग नीरज यादव इन दिनों कर रहे है और इन फिल्मो में भी वे अपना जलवा बिखेरने आ रहे  है .नीरज यादव की बहुत जल्द फिल्म 'सैया सुपरस्टार ,और रंगीला दर्शको के बिच आने जा रही है .फिल्म 'सैया सुपरस्टार ' इस फिल्म में पवन सिंह नजर आएँगे .

No comments:

Post a Comment