Tuesday, 6 September 2016

Bhojpuri Film फिल्म मोहब्बत की शूटिंग 16 सितम्बर से लखनऊ में


Bhojpuri Film फिल्म मोहब्बत

  निर्मात्री माया यादव की आनेवाली फिल्म मोहब्बत की शूटिंग १६ सितंबर से लखनऊ में शुरू की जाएगी .इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल यादव की जोड़ी एक साथ नजर आएगी .फिल्म का मुहूर्त हाल ही में किया गया और इन दिनों फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई में की जा रही है . प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल यादव की जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आएगी  .चिंटू और काजल  यादव की एक साथ यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर फिल्म है. फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे  गीत आजाद सिंह द्वारा और संगीत  अविनाश झा घुंघरू द्वारा दिए गए है .   



.        कृष्णा इंटरटेनमेंट व लक्ष्मि मूवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म मोहब्बत को आदि शक्ति इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है . इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह करने जा रहे है  .फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू , काजल यादव के साथ अन्य कलाकारों में अनारा गुप्ता ,माया यादव ,अयाज खान, मधुरिमा तिवारी ,संतोष श्रीवास्तव,संजय वर्मा और अवधेश मिश्रा , कृष्णा कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.

No comments:

Post a Comment