Retesh And Priyanka |
रितेश पांडेय की दुल्हन बनी प्रियंका पंडित
कई फिल्मो में अपनी हॉट और सेक्सी अदाओ का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित जाने-माने गायक और एक्टर रितेश पांडेय की दुल्हन बन गयी है और अपने पति और ससुरालवालों की खूब सेवा कर रही है .अगर आपको लग रहा है की आपकी चहेती प्रियंका ने रियल में शादी कर ली है और दुल्हन बन गयी है तो ठहरिये हम आपको इसके पीछे सच्चाई से भी वाकिफ करा देते है दरअशल प्रियंका अपनी आनेवाली फिल्म श्तोहरे में बसेला प्राण श् की शूटिंग इन दिनों कर रही है और इस फिल्म में वे रितेश पांडेय की दुल्हन का किरदार निभा रही है .प्रियंका ने पहली बार इस तरह से किरदार निभाया है जो दर्शको को काफी पसंद आएगा .प्रियंका पंडित और रितेश पांडेय की फिल्म श्तोहार में बसेला प्राण श्की शूटिंग इन दिनों काफी जोरो शोरो से की जा रही है .यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है .प्रियंका का किरदार इस फिल्म में दर्शको को काफी लुभाएगा ,क्योंकि हमेशा चुलबुल रहनेवाली एक्टर प्रियंका इस फिल्म में काफी भोली -भाली और शांत स्वाभाव में नजर आएगी .
No comments:
Post a Comment