Tuesday, 6 September 2016

BHOJPURI FILM 'RANI HAM HO GAELE TOHAR'


BHOJPURI FILM 'RANI HAM HO GAELE TOHAR"

 रानी हम हो गइली तोहारका पोस्ट प्रोडक्शन

बिराजीश्री बालाजी आर्ट फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म ‘‘रानी हम हो गइली तोहारका पोस्ट प्रोडक्शन .बी. स्टूडियो, गोरेगांव (.), मुंबई में जोरों पर चल रहा है। इस फिल्म के निर्माता राजाराम कनोजिया और लेखक-निर्देशक प्रकाश आनन्द हैं। संगीत साहिल, गीत प्रकाश आनन्द सागर, एक्शन प्रदीप खड़का और छायांकन अश्विनी मिश्रा का है। वाराणसी, देवरिया, सलेमपुर, मझौली राज के खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्मायी गयी इस फैमिली ड्रामा के मुख्य कलाकार हैं-गौरव झा, नेहाश्री, राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, नागेन्द्र यादव, संजय वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, शमा, हरीश गुप्ता, टी.एन. त्रिपाठी, सुनील शर्मा, मनोज गुप्ता और आईटम गल्र्स ग्लोरी एवं रानू पांडेय।
रानी हम हो गइली तोहारएक अनूठी प्रेम कहानी है, जो अमीरी-गरीबी की खाई को बड़ी बारीकी से पाटती है। कहानी एक बड़े घर की बेटी से शुरु होती है, जो कालांतर में उसी घर के एक पुराने विश्वासपात्र नौकर के बेटे से प्रेम करने लगती है। इस बेमेल प्रेम कहानी में अचानक भूचाल जाता है। परन्तु, आगे सब कुछ सामान्य कैसे होता है, यही है मूल कहानी। समरजीत

No comments:

Post a Comment