Tuesday, 6 September 2016

BHOJPURI FILM - Ravi kishan & Gunjan Pant Ek sath 'OM HAR HAR MAHADEV'



रवि किशन गुंजन पंत, एक साथ 'ओम हर हर महादेव में '

BHOJPURI FILM - Ravi kishan & Gunjan Pant Ek sath 'OM HAR HAR MAHADEV'

     भोजपुरी फिल्म जगत की ग्लैमरस अभिनेत्री गुंजन पंत रवि किशन के साथ 'ओम हर हर महादेव' में  रोमैंस करते बड़े परदे पर नजर आएगी.वैसे तो गुंजन पंत और रवि किशन की जोड़ी पहले कई फिल्मो में एक  साथ बड़े परदे पर नजर आ चुकी है.फिल्म 'मार देब गोली केहू न बोली,रामपुर के लक्ष्मन ' चंदू के चमेली' जैसी फिल्मो में यह जोड़ी एक साथ  नजर आ चुकी है .अब एक बार फिर गुंजन पंत और रवि किशन की जोड़ी एक साथ फिल्म 'ओम  हर हर महादेव ' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग  बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

    गुंजन पंत इन दिनों अपनी फिल्मो के साथ -साथ कई टीवी शोज भी कर रही .कई क्रिमिनल शो ,सोशल शोज में गुंजन इन दिनों व्यस्त है  .इसी के साथ इस बकरी ईद पर गुंजन क़तर -दोहा में परफॉरमेंस  करने जा रही है .बकरी ईद के मौके पर अपने चाहनेवालो के लिए गुंजन अपने डांस परफोर्मन्स से अपने दर्शको का मनोरंजन करने जाएगी .इस शो के दौरान गुंजन के साथ पवन सिंह भी साथ में नजर आएँगे .गुंजन का एक म्यूजिक बैंड भी है जिसका नाम है रेनबो बैंड ,इस बैंड में ७ लडकिया है और हाल ही में इसका एक शो किया गया जो काफी सफल रहा और जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था और अब बहुत जल्द कई  और शोज विदेश में किया जाएगा ,जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.गुंजन की जल्द फिल्म रिलीज़ होने जा रही है जिसका नाम है 'भइल तोहरा से प्यार आय लव यू, साथ ही फिल्म 'यादव पान भंडार ' यह फिल्म भी नवबंर तक प्रदर्शित की जाएगी..

No comments:

Post a Comment