|
‘मेहंदी लगा के रखना’ |
खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने खरीदा अनन्या क्राफ्ट एंड विजन और ओम साईं राम इन असोसिएट दीपक शाह प्रस्तुति से बनायीं गई भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ का म्यूजिक राईट वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने खरीदा.कई बड़ी फिल्मांे का म्यूजिक दर्शको तक पहुचाने वाली कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ का म्यूजिक खरीद लिया है! फिल्म के निर्माता हैं अनंजय रघुराज व सह निर्माता धीरज सिंह व संजय जायसवाल है ! फिल्म का निर्देशन किया है रजनीश मिश्रा ने ,जिनकी गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े संगीतकार के रूप में होती है और इस फिल्म से वे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं साथ ही फिल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती व प्यारेलाल कवि मेहंदी लगा के रखना में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी,ऋतू सिंह ,राज सिंह ,अवधेश मिश्रा,संजय पांडेय,आनंद मोहन व करण पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । सिनेमेटोग्राफर रफीक शेख व एक्शन निर्देशक हैं बजी राव है ! यह भोजपुरी फिल्म दिवाली के शुभ औसर पर रिलीज की जाएगी !फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
No comments:
Post a Comment