Tuesday, 30 August 2016

BHOJPURI FILM जगत में कॉमेडियन आनंद मोहन का जलवा

 कॉमेडियन आनंद मोहन का जलवा
कोई भी फिल्म में जितना अहम् एक्शन ,रोमांस ,और एंटरटेनमेंट जरुरी होता है उतना ही अहम् होता है
भोजपुरी फिल्म जगत के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ जैसे मनोज तिवारी ,रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह  के साथ काम कर चुके आनंद मोहन इन दिनों अपनी कई फिल्मो को लेकर काफी व्यस्त है.आनंद मोहन की फिल्म श्मेहंदी लगा के रखनाश्,फिल्म  की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द यह फिल्में प्रदर्शित होने वाली है.आनंद मोहन की फिल्म धड़कन,प्यार काहे बनाया राम ने,पवन राजा श्बिहार से तिहाड़,ष्ये हमारा जान तोहरे में बसेला परान,और तोहरे खातिर ,यह फिल्मो की शूटिंग आनंद मोहन जल्दी करने जा रहे है. फिल्मो में आनंद मोहन द्वारा निभायी जानेवाली भूमिका हमेशा अपना छाप छोर जाती है और दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते है.

फिल्म में कॉमेडी किरदार.साथ ही फिल्म में जितना अहम् भूमिका हीरो हीरोइन और खलनायक की होती है उतनी ही अहम् भूमिका कॉमेडी एक्टर की होती है ,क्योंकि पुरे फिल्म में दर्शको के चेहरे पर मुस्कान लाने का पूरा जिम्मा कॉमेडियन पर ही होता है। आज हम बात कर रहे है भोजपुरी फिल्म जगत के एक ऐसे कॉमेडियन एक्टर की जिन्होंने अब तक सैकड़ो फिल्मो में अपनी भूमिका से लोगो को खूब हँसाया है ,हम बात कर रहे है एक्टर आनंद मोहन की जिन्होंने भोजपुरी में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मो में अपनी अदाकारी से लोगो का खूब मनोरंजन किया है.

No comments:

Post a Comment