Monday, 29 August 2016

BHOJPURI FILM ‘रंगीला’

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘रंगीला’ का मुम्बई में मुहूर्त

फिल्म ‘रंगीला’ का मुम्बई में मुहूर्त

आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘रंगीला’ का आज मुम्बई में मुहूर्त किया गया इस औसर पर फिल्म जगत के काफी लोगो ने निर्मात दुर्गा प्रसाद मजूमदार को शुभकामनाये दी. फिल्म का निर्देशन रवि सिन्हा कर रहे है और फिल्म का संगीत राजकुमार आर पांडेय ने तैयार किया है, लेखन लाल जी यादव और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है. फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शरू की जाएगी ! इस फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा जल्दी की जाएगी.

email-editorbollywoodstyle@gmail.com

No comments:

Post a Comment